संत निरंकारी मिशन द्वारा ज्वाली में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
महात्मा कृष्ण चंद धीमान के प्रेरणादायक उपदेश, "रक्त सड़कों व गंदी नालियों में बहने की बजाय इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिए," न केवल मिशन की सोच बल्कि समाज को जागरूक करने की गहरी भावना को व्यक्त करते हैं।

नितिन भारद्वाज। नगरोटा सूरियां
महात्मा कृष्ण चंद धीमान के प्रेरणादायक उपदेश, "रक्त सड़कों व गंदी नालियों में बहने की बजाय इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिए," न केवल मिशन की सोच बल्कि समाज को जागरूक करने की गहरी भावना को व्यक्त करते हैं। भाजपा नेता संजय गुलेरिया सहित जिसमें सैंकड़ों की तादाद में संगत ने भाग लिया। कांगड़ा जोनल इंचार्ज महात्मा कृष्ण चंद धीमान ने संगत को उपदेश देते हुए बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा यह रक्तदान शिविर युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है।
यह शिविर न केवल रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि समाज में मानवीयता और परोपकार को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सैंकड़ों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि यह मिशन न केवल आध्यात्मिकता बल्कि सामाजिक सेवाओं में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
1986 से निरंकारी मिशन द्वारा शुरू की गई रक्तदान की यह मुहिम आज एक महाअभियान का रूप ले चुकी है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। इस अवसर पर ज्वाली के संयोजक श्री प्रीतम सिंह गुलेरिया, महात्मा जीत राज, महात्मा वेद चौधरी, महात्मा हरबंस लाल करडियाल, महात्मा पृथ्वी सिंह अजय कुमार सहित भाजपा नेता संजय गुलेरिया, टांडा मेडिकल कॉलेज व सिविल हस्पताल से आई डाक्टरों की टीम मौजूद रही।
What's Your Reaction?






