शाहपुर की टीम ने जीता डे नाइट-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 

बजरंगबली क्रिकेट क्लब गाहलियां द्वारा आयोजित डे-नाइट टी-10 टूर्नामेंट का खिताब शाहपुर की टीम ने जीता। समापन समारोह में विधायक पवन काजल ने विजेता टीम को ₹15,000 और ट्रॉफी प्रदान की।

Jun 18, 2025 - 10:55
Jun 18, 2025 - 10:58
 0  90
शाहपुर की टीम ने जीता डे नाइट-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 
शाहपुर की टीम ने जीता डे नाइट-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 

सुमन महाशा। कांगड़ा

बजरंगबली क्रिकेट क्लब गाहलियां द्वारा आयोजित डे नाईट टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब शाहपुर की टीम ने जीता। पंद्रह दिनों तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेट के समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विधायक पवन काजल ने की। काजल ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में उमड़ रही दर्शकों की भीड़ से जाहिर है कि क्रिकेट के प्रति युवा और समाज के हर वर्ग का भारी लगाब है। ग्रामीण स्तर पर खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवाओं को नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपने भविष्य को संबारने की अपील की। काजल ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बजरंगबली क्रिकेट क्लब को 11000 रुपए की राशि भेंट की और विजेता टीमों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बजरंगबली क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में जिला कांगड़ा से 60 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में शाहपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 78 रन का लक्ष्य दिया। यंगस क्लब नगरोटा सुरियाँ की टीम निर्धारित 10 ओवर में 66 रन पर सिमट गई और शाहपुर की टीम ने यह ट्रॉफी 10 रन से जीत ली। विजेता टीम को ₹15000 नगद राशि और ट्रॉफी व उपविजेता को ₹10000 के नगद राशि ब ट्रॉफी विधायक पवन काजल द्वारा भेंट की गई। इस मौके पर मोनू, देवेन्द्र कुमार, विपन कुमार, सुरेश, राम स्वरूप, केवल सिंह, जीवन, शिवम, संजीवना, प्रवीन कुमारी, रीमा देवी, ममता, अनीता, सुषमा, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0