शाहपुर में भेड़पालक की दर्दनाक मौत, केवल पठानिया ने जताया शोक और दिए प्रशासन को राहत के निर्देश
शाहपुर की बोह घाटी में एक भेड़पालक की रहस्यमयी मौत, आकाशीय बिजली या चट्टान गिरने की आशंका। उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया ने जताया दुख, प्रशासन को दिए राहत व पोस्टमार्टम के निर्देश।

विशाल वर्मा, शाहपुर।
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की बोह घाटी की ऊपरी पहाड़ियों से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां रूलेहड़ गांव निवासी एक भेड़पालक की मृत्यु हो गई। मृतक बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से मरी 124 भेड़-बकरियों के नजदीक मौजूद था। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण बिजली गिरना या चट्टान गिरना बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान रूलेहड़ पंचायत के उपप्रधान ओम चंद के भाई के रूप में हुई है। शव को लाने के लिए प्रशासनिक टीमें रवाना हो चुकी हैं और संभावना है कि शव आज शाम तक बोह गांव पहुंच जाएगा।
इस हृदयविदारक घटना पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मृतक परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए और पोस्टमार्टम बोह गांव में ही कराया जाए, ताकि पीड़ित परिवार को अनावश्यक असुविधा न हो।
🌀 पठानिया ने बताया:
-
भारी बारिश के कारण शाहपुर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
-
124 भेड़-बकरियाँ मारी गईं, जिनमें से 40 भेड़-बकरियाँ संदीप नामक व्यक्ति की थीं।
-
मुख्यमंत्री, कृषि एवं पशुपालन मंत्री और जिला प्रशासन को तत्काल जानकारी देकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करवाई गई।
📍 अन्य क्षति:
-
करेरी क्षेत्र में पत्थर गिरने से एक युवक की मौत
-
लोक निर्माण विभाग की 34 में से 24 सड़कों को बहाल कर दिया गया है, शेष पर कार्य जारी
-
आपदा राहत टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शाम तक विस्तृत नुकसान रिपोर्ट सौंपें
🗣 केवल पठानिया ने कहा:
"मैं स्वयं पूरे क्षेत्र की आपदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं। किसी भी आपात स्थिति में जनता मुझसे सीधे संपर्क कर सकती है।"
उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 94180-34500 सार्वजनिक करते हुए क्षेत्रवासियों से सीधे जुड़ने की खुली अपील की है।
What's Your Reaction?






