नटेहड़ गांव के दुकानदारों ने लगाई मीठे पानी की छबील
गांव में दुकानदारों ने मीठी छबील लगाई।

सुमन महाशा। काँगड़ा
हिमाचल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी से बचने के लिए ज्यादा पानी पीना जरूरी है। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए नटेहड़ गांव के दुकानदारों ने आपसी भाईचारा दिखाते हुए मीठे पानी की छबील लगाकर यह पुण्य कार्य किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडा व मीठा पानी पिलाया। इस अवसर पर हरबंश लाल, सुरिंदर दुक्की, अजय लकी, उत्तम, ईशान्त, संजय, ज़िन्दू , सचिन लल्ला व अंकुर ने उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






