श्रीनगर: झेलम नदी में डूबी नाव, 4 की मौत

मंगलवार को श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में नाव डूबने से एक बड़ा हादसा हो गया है।

Apr 16, 2024 - 11:40
 0  765
श्रीनगर: झेलम नदी में डूबी नाव, 4 की मौत

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मंगलवार को श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में नाव डूबने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव में 20 लोग सवार थे। अभी बचाव अभियान जारी है। 

जानकारी के अनुसार, अभी कई लोग लापता हैं जिन्हें ढूंढने व बचाव अभियान जारी है। साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे।
श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश पर बचाव दल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0