प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा को बंद करने का फैसला कहा: पीसी विश्वकर्मा

लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की केंद्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा को बंद करने के फैसले को सही कहा है।

Jan 3, 2025 - 18:12
 0  126
प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा को बंद करने का फैसला कहा: पीसी विश्वकर्मा

नितिन भारद्वाज। नगरोटा सूरियां 

लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की केंद्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा को बंद करने के फैसले को सही कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को एहसास हो गया है कि लोक लुभावन शगूफे नहीं छोड़ने चाहिए। 

सुक्खू सरकार ने भी प्रधानमंत्री मोदी की ही तरह 15 लाख जैसा वायदा 300 यूनिट का कर दिया। लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी और सुक्खू को लगा कि अब जनता से किया वादा पूरा कैसे करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने मान लिया कि यह सिर्फ शगूफा था । लेकिन सुक्खू कह रहे हैं कि जब माली हालत सुधरेगी तो वादा पूरा भी कर देंगें। 

पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार समर्थ वानों को सस्ती दरों पर अन्न दाल तेल नमक की सुविधा भी बंद करे।

उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को 1500 रुपए देना भी मुमकिन नहीं है । इसकी जगह जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें प्रथम कक्षा से 400 रुपए छठी से आठवीं तक 800 रुपए और नौंवीं से जमा दो क्लास तक 1000 रुपए प्रत्येक बच्चे को वजीफा दिया जाए। जिसे हर तीन महीने के बाद बच्चे की माता को बुलाकर उन्हें दिया जाए । यह भी महिला का ही सशक्तिकर्ण होगा साथ ही शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0