शिमला में मंदिर विवाद को लेकर दो गुटों में पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में बीती रात हंगामा हो गया।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में बीती रात हंगामा हो गया। वहां रामकृष्ण मिशन और ब्रह्म समाज के अनुयायियों के बीच टकराव हो गया। यहां हंगामे के साथ मारपीट व पथराव भी हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया।
जानकारी के मुताबिक शिमला स्थित रामकृष्ण आश्रम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है आश्रम की जमीन को लेकर हिमालय ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन संस्थानों में पिछले कई सालों से कोर्ट में कैस चल रहा है।हंगामे की सूचना मिलते ही ASP नवदीप के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कुरवाने के लिए जब दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की गई तो उन पर भी पथराव किया गया। पथराव के चलते कुछ एक लोगों व पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई हैं। बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






