नेपाल में भूकंप के तेज झटके, भारत के कई राज्यों में किए गए महसूस
नेपाल में गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
नेपाल में गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए। पहला झटका रात 2:36 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.5 रही, जबकि दूसरा झटका तड़के 3:51 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 65 किमी पूर्व सिंधुपालचौक जिले में था।
भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल समेत भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। सिलीगुड़ी में सबसे तेज झटके दर्ज हुए, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
What's Your Reaction?






