एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति छात्रों को किया जागरूक

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में कला स्नातक के छात्रों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल के मार्ग निर्देशन में करवाया गया।

Feb 10, 2024 - 17:03
 0  315
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति छात्रों को किया जागरूक

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में कला स्नातक के छात्रों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल के मार्ग निर्देशन में करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रसायन विभाग के प्रो डॉ नरेश शर्मा उपस्थित रहे। डॉ नरेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मौलिक कर्तव्य मौलिक अधिकारों से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं । मौलिक कर्तव्य भारत के संविधान में नागरिकों के लिए निर्धारित कुछ कर्तव्य हैं। इन कर्तव्यों का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक न्याय की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि इनसे हमारे देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय सेवा प्रदान करने के लिए तैयार रहने, विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, विभिन्न भाषाएँ बोलने, विभिन्न रीति-रिवाजों और मान्यताओं का पालन करने वाले लोगों के बीच भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर डॉ यांचन डोलमा, डॉ शैलजा ठाकुर , प्रो ज्योत्सना और कला सनातक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0