जीएवी पब्लिक स्कूल की हैंडबाल टीम के छात्र खेलेंगे स्टेट, अंडर -19 में हुआ चयन
जिला कांगड़ा में चैंपियन रही जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की हैंडबाल टीम 3 से 6 नवंबर तक ऊना में होने वाले स्टेट टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही है।

सुमन महाशा । कांगड़ा
जिला कांगड़ा में चैंपियन रही जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की हैंडबाल टीम 3 से 6 नवंबर तक ऊना में होने वाले स्टेट टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही है। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के चार छात्रों की हैंडबॉल स्टेट टूर्नामेंट में सिलेक्शन हुई है । इस हैंडबॉल अंडर -19 जिला कांगड़ा की टीम में मोहित ,लक्ष्य ,सक्षम व ऐरन का चयन हुआ है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने चारों छात्रों को चयन पर बधाई दी है और स्टेट टूर्नामेंट में जीएवी का परचम लहराने का आशीर्वाद दिया है। कोच दिनेश ने बताया कि 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक प्रागपुर में जिला कांगड़ा की स्कूल हैंडबॉल टीम का कैंप लगेगा।
What's Your Reaction?






