सुख सरकार टांडा कालेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का सपना कर रही साकार

टांडा मेडिकल कॉलेज में हो रहा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, क्रिटिकल केयर यूनिट और मदर चाइल्ड हॉस्पिटल को मिल रही करोड़ों की सौगात।

May 29, 2025 - 21:39
 0  243
सुख सरकार टांडा कालेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का सपना कर रही साकार

सुमन महाशा। कांगड़ा

राज्य में टांडा मेडिकल कालेज स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में उत्कृष्ट संस्थान के रूप में अपनी अलग पहचान कायम कर रहा है। मेडिकल कालेज का स्टाफ दिन रात रोगियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में सरकार ने टांडा मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए हैं।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में टांडा कालेज के प्रिंसिपल मिलाप शर्मा ने कहा कि  टांडा मेडिकल संस्थान में सुविधाओं को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रामक तथा तथ्यहीन प्रश्न उठाने को अनुचित है। प्राचार्य मिलाप शर्मा ने कहा कि यह संस्थान प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है उन्होंने कि संस्थान में हर वर्ष 6 लाख के करीब ओपीडी होती है जबकि 60 से 70 हजार इंडोर पेशेंट का इलाज किया जाता है संस्थान का डिलीवरी प्रति वर्ष 8 से 10 हजार है जो देश की अग्रणी मेडिकल कॉलेज के बराबरी करता है। उन्होंने कहा कि  कॉलेज में 12 ओप्रेशन थिएटर चल रहे है, 6 ऑपरेशन थिएटर चलाने की प्रक्रिया जारी है, प्रदेश में टांडा अस्पताल ने सबसे पहले रिनल ट्रांसप्लांट शुरू किया है।

छः महीनों के अंदर ही टांडा अस्पताल ने 11 रिनल ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ किया था ट्रॉमा सेंटर में 100 पद भरे गए हैं जिसमे 8 डॉक्टरों के पद भी शामिल है, इसने  कार्य करना भी शुरू कर दिया है।  मेडिकल कॉलेज में एक-रे मशीन खराब होने वह पूरा काम ठप होने जैसे भ्रामक प्रचार को पूरी तरह से गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान में नियमित रूप से ऑपरेशन सहित अन्य सेवाएं संचालित की जा रही है। टांडा अस्पताल में 6 पोर्टेबल एक्सरे मशीनें हैं।  इसके अतिरिक्त दो 800 एम ए (65 केवी) की मशीनें हैं जो अभी तक कार्य कर रही थी लेकिन उनमें कुछ खराबी आई थी लेकिन अब इन सभी एक्सरे मशीनों को ठीक किया जा रहा है ताकि मरीजों को परेशानियां ना झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि मशीनों को खराब होने तकनीकी समस्या है जो हर संस्थान के सामने आती है नई सिटी मशीन के लिए एक  करोड रुपए की स्वीकृति भी आ गई है। 

उन्होंने कहा कि  कैबिनेट रैंक आर एस बाली ने टांडा मेडिकल कालेज में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं तथा 15 अन्य मशीनें उपलब्ध करवाने के लिए भी स्वीकृति दी है ताकि किसी भी स्तर पर रोगियों को दिक्कत नहीं हो। डॉक्टर मिलाप ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने  संस्थान को मजबूत करने के लिए यहां पर क्रिटिकल केयर यूनिट,  सेंटर आफ एक्सीलेंस मेंटल हेल्थ केयर जैसे अहम संस्थानों की स्थापना करवाने के लिए स्वीकृति दी है इसके साथ ही  सरकार के प्रयासों से ही यहां पर मनोवज्ञान  में एमडी का कोर्स शुरू किया गया है जिसके लिए आवश्यक स्टाफ की भर्ती  की जा चुकी है। संस्थान को मजबूत करने के लिए सरकार में 500 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है हैं जिसमें डॉक्टर सहित अन्य सभी पद शामिल है उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जीएस वाली मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल को भी रैंप के लिए साढ़े तीन करोड रुपए स्वीकृत किये गए  है उसके रैंप का  कार्य शुरू किया जा रहा है 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0