21 जनवरी को आतिशबाजी के साथ पुराना कांगड़ा से निकलेगी प्रभु श्री राम की झांकी
21 जनवरी की शाम को नगरकोट कला केंद्र द्वारा प्रस्तुत भजन- कीर्तन, ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ प्रभु श्री राम की झांकी पुराना कांगड़ा के बाजार से निकलेगी ।

सुमन महाशा । कांगड़ा
21 जनवरी की शाम को नगरकोट कला केंद्र द्वारा प्रस्तुत भजन- कीर्तन, ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ प्रभु श्री राम की झांकी पुराना कांगड़ा के बाजार से निकलेगी । इस दौरान नगरकोट कला केंद्र द्वारा व्यवस्था बनाई गई है कि पूरा पुराना कांगड़ा उस समय हर गली- मुहल्ले से निकल कर झांकी में शामिल होता जाए। झांकी में पहुंचने से दस मिनट पहले हर घर हर परिवार श्री राम के अभिनंदन के लिए कम से कम 11 (एक बड़ा दस छोटे ) दीपक थाली में सजाकर झांकी स्थल पर पहुंचें । झांकी पहुंचने से पांच मिनट पहले अपने अपने दस दीपकों को प्रज्वलित कर बाजार की अट्टालिकाओं, दुकानों, बाजार से सटे घरों, छतों की मुंडेर पर स्थापित कर दें। और थाली में प्रज्वलित बड़े दीपक से और कपूर जलाकर दूर से श्रीराम की आरती उतारें ।
What's Your Reaction?






