टंडन क्लब कांगड़ा के चुनाव सर्व सम्मति से हुए संपन्न
शनिवार रात टंडन क्लब कांगड़ा के चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुए ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
शनिवार रात टंडन क्लब कांगड़ा के चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुए । इससे पहले हुए चुनाव में एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल उपस्थित नहीं थे जिस वजह से कुछ सदस्यों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई थी । उसी मद्देनजर शनिवार रात दोबारा से चुनाव करवाए । एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में हुए।जिसमें सर्व सम्मति से नागेश्वर मनकोटिया को महासचिव, अशोक शर्मा को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट , अविनाश वालिया को उप प्रधान, विनोद चौधरी उपप्रधान , राकेश महाजन कोषाध्यक्ष, संदीप बस्सी जॉइंट सेक्रेटरी व विनोद शर्मा विकास वर्मा ,मनमोहन शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य और और पंकज ओबेरॉय को प्रेस सचिव चुना गया।
इस अवसर पर बोलते हुए महासचिव नागेश्वर मनकोटिया ने कहा कि वह टंडन क्लब के सुधारीकरण के लिए सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करेंगे क्लब की आमद बढ़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे । वही क्लब की एक दुकान को खाली करवाया जाएगा और साफ सफाई के लिए एक माली रखा जाएगा ताकि टंडन क्लब का सौंदर्य करण हो सके ।उन्होंने कहा क्लब की खस्ता हाल बिल्डिंग की दशा सुधारी जाएगी और क्लब में जरूरी सामान मुहैया करवाया जाएगा ।खेल और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वह कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि क्लब का प्रयोग धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा। जिसके लिए लोगों को उचित पैसे देने होंगे ।उन्होंने कहा की लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई बिल्डिंग को चालू करने के लिए लोक निर्माण विभाग को नोटिस दिया जाएगा ताकि उसे बिल्डिंग में जरूरत के अनुसार सुधार किया जा सके।
What's Your Reaction?






