मुलथान कॉलेज में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुलथान कॉलेज में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन डॉ अंकुश जी ने बच्चों को टीबी के बारे में विस्तार में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मुलथान कॉलेज में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन डॉ अंकुश जी ने बच्चों को टीबी के बारे में विस्तार में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं अध्यापकों व कर्मचारियों से इस वर्ष की थीम "हां हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं" में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को टीबी के लक्षणों व उपचारों और विशेष रूप से टीबी से पीड़ित व्यक्ति के प्रति किए जाने वाले व्यवहार के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार ने रिसोर्स पर्सन डॉ अंकुश जी का धन्यवाद किया। कॉलेज रेड रिबन के प्रभारी डॉ अनमोल ने बच्चों से आग्रह किया कि उपलब्ध जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों सांझा करें और इसे अमल में भी लाएं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोफेसर अभिषेक सिंह, प्रोफेसर ऋषभ चौहान व अन्य गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






