इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान की चुनौती के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का एलान
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी । एक लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में इस सीरीज में वापसी हो सकती है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी । एक लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में इस सीरीज में वापसी हो सकती है। रोहित और कोहली एक साल से अधिक समय से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। अब भारतीय खिलाड़ियों के सामने अफगानिस्तान और इसके पश्चात इंग्लैंड की चुनौती है। इसके लिए टीम का एलान शुक्रवार 5 जनवरी को हो सकता है। इसके साथ ही इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम घोषित कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।
What's Your Reaction?






