वनप्लस 12 स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही कर सकती है लांच
वनप्लस कंपनी बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन वनप्लस 12 को लॉन्च करने जा रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
वनप्लस कंपनी बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन वनप्लस 12 को लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस 12 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी सांझा की। वनप्लस 12 को कंपनी 4 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है।
यह जानकारी कंपनी के Weibo handle से सामने आई है। 4 दिसंबर को कंपनी की 10वीं एनिवर्सरी पर वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
वनप्लस 12 के साथ कंपनी OnePlus Ace 3 को लेकर भी एलान कर सकती है।
बता दें कि वनप्लस टेक्नोलॉजी (शेन्ज़ेन) कंपनी की स्थापना 16 दिसंबर 2013 को ओप्पो के पूर्व वाइस-प्रेजिडेंट पीट लाउ और कार्ल पेई ने की थी।
किन खूबियों के साथ आ सकता है वनप्लस 12
प्रोसेसर-Xiaomi 14 सीरीज लाइनअप की तरह ही वनप्लस 12 कोस्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले- वनप्लस 12 को 6.82 इंच ओएलईडी डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।
रैम और स्टोरेज- वनप्लस 12 के टॉप वेरिएंट को कंपनी 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ ला सकती है।
कैमरा- वनप्लस 12 को 48 मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रावाइड लेंस और 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा के साथ लाया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग सेंसर मिल सकता है। वनप्लस 12 का LYT-T808 मेन कैमरा हाइपरटोन कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के साथ लाया जा रहा है।
बैटरी- वनप्लस का नया स्मार्टफोन 5,400mAh बैटरी के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टम- वनप्लस 12 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड कलरओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा सकता है।
What's Your Reaction?






