इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच आज पुणे में खेला जा रहा है मैच
विश्व कप का 40वां मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
विश्व कप का 40वां मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जोस बटलर ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। हैरी ब्रूक और गस एटकिंसन की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। दोनों ही टीमें नौवें और 10वें स्थान पर हैं।
What's Your Reaction?






