दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला
बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। जदयू ने साफ कह दिया है कि वह अपनी जीती हुई 16 सीटें नहीं छोड़ेगा। बची हुई 24 सीटों का बंटवारा राजद अपने सहयोगी दलों-वाम और कांग्रेस के बीच कर लें।
इसी कड़ी में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर बिहार में जारी वाकयुद्ध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन (I.N.D.I.A) के छह दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है।
उन्होंने कहा उम्मीद है कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस पार्टी की जितनी ताकत है, उसके आधार पर सीटों का बंटवारा किया गया है। किसे कितनी सीट दी गई, इस संबंध में उन्होंने हालांकि कुछ भी स्पष्ट नहीं किया।
What's Your Reaction?






