स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का सिलसिला जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के स्वीप कार्यक्रमों में पोलिंग बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का सिलसिला लगातार चल रहा है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के स्वीप कार्यक्रमों में पोलिंग बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार मंगलवार को स्वीप नोडल अधिकारी लेख राज ने दौलतपुर-1, दौलतपुर-2, दौलतपुर (कुलथी), तकीपुर-1 तकीपुर-2 और मजहाकरा स्थित पोलिंग बूथ पर जाकर 'मेरा वोट ,मेरा अधिकार , मेरी जिम्मेदारी' को लेकर लोगों से संवाद स्थापित किया। इन बूथ पर जाकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ- साथ स्कूल के छात्र छात्राओं को भी जागरूक किया गया।
इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई एवं मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो , यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरें। लोगों से आहवान किया गया कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करें।
What's Your Reaction?






