एटीएम चोरी करने के प्रयास में तीन गिरफ्तार

कांगड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने एमसी पार्किंग के साथ लगते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी के प्रयास में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Jul 18, 2024 - 12:26
 0  1.8k
एटीएम चोरी करने के प्रयास में तीन गिरफ्तार

सुमन महाशा। कांगड़ा

कांगड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने एमसी पार्किंग के साथ लगते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी के प्रयास में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इन तीनों ने 12 जुलाई को रात 2:00 बजे चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था जिसके तहत आज इन सबको गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इन लोगों की पहचान 24 वर्षीय अखिल, 26 वर्षीय साहिल व 19 वर्षीय निखिल के रूप में हुई है। यह सभी कांगड़ा के साथ लगते कोहाला गांव के निवासी हैं।

पॉलिस ने इस बात पर कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी और इसमें शामिल आरोपियों की तलाश भी जारी थी। जिसके बाद कांगड़ा थाने की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद अपराध में शामिल तीन लोगों को पकड़ लिया। 

जानकारी के अनुसार अक्षय पेशे से पेंटर हैं और बाकी दोनों बेरोजगार हैं। तीनों ने एटीएम लूटने और लूटे गए रुपयों में हिस्सा बांटने की योजना बनाई थी। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0