वोट बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर 9 दिसंबर तक करें दावे व आक्षेप : उपायुक्त 

चंबा के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि 1 जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नए वोट बनाने के लिए 9 दिसंबर तक दावे व आक्षेप बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा स्वीकार किए जा रहे है।

Nov 23, 2023 - 19:01
 0  342
वोट बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर 9 दिसंबर तक करें दावे व आक्षेप : उपायुक्त 

ब्यूरो।  रोजाना हिमाचल  


चंबा के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने गुरुवार को बताया कि 1 जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नए वोट बनाने के लिए 9 दिसंबर तक दावे व आक्षेप प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारियों- बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा स्वीकार किए जा रहे है। इस प्रकिया में सम्बन्धित बूथ लेवल एजेंट व स्थानीय पंचायत सदस्यों का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसके साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण और उन्हें चिन्हित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के तहत दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मूलभूत सुविधाए उचित मानकों के अनुरूप प्रदान की जाएगी। ताकि समस्त पात्र दिव्यांगजन मतदान प्रक्रिया में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें ।
उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मतदाता सूचियों में 18-19 वर्ष के पात्र मतदाताओं को शामिल करें । इसके लिए उनके द्वारा घर-घर जाकर पात्र अपंजीकृत मतदाताओं के पंजीकरण, मृत तथा स्थान त्याग कर चुके, चिन्हित मतदाताओं के विलोपन तथा मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों में शुद्धि हेतु बनाई गई सूचियों की सहायता लें।
इसके साथ-साथ आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निम्न प्रतिशतता वाले बूथों को पहचान कर उन पर व्यापक स्वीप अभियान चलाएं व मतदाताओं को पंजीकरण व मतदान के लिए भी प्रेरित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0