हमास को खत्म करने के लिए, राफा में जमीनी अभियान जरूरी : नेतन्याहू

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा है कि इस्राइल रक्षा बल आईडीएफ राफा में जमीनी अभियान को आगे बढ़ाएगी।

Mar 20, 2024 - 14:52
 0  1.3k
हमास को खत्म करने के लिए, राफा में जमीनी अभियान जरूरी : नेतन्याहू

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा है कि इस्राइल रक्षा बल आईडीएफ राफा में जमीनी अभियान को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। नेतन्याहू ने विदेश और रक्षा समिति को बताया कि राफा में प्रवेश करने के मामले में अमेरिका के साथ हमारी असहमति है। गौरतलब है कि सात अक्तूबर से हमास और इस्राइल के बीच से युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइल पर पांच हजार से अधिक मिसाइलें एक साथ दाग दी थीं। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। नेतन्याहू ने कहा कि हम हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमास की शेष बटालियन को नष्ट करने के लिए हमें राफा में प्रवेश करने की जरूरत है। हम राफा में हमला करने के लिए दृढ़ हैं। हमास को खत्म करने के लिए ग्राउंड ऑपरेशन के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0