जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में सिखाए यातायात के नियम

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर में यातायात नियमों और ड्राइविंग सीखने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Mar 7, 2024 - 16:05
 0  270
जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में सिखाए यातायात के नियम

सुमन महाशा। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर में यातायात नियमों और ड्राइविंग सीखने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के पूर्व छात्र व मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, पालमपुर में बतौर डायरेक्टर जरनल मैनेजर सेवानिवृत कैप्टन देवेंद्र डढवाल ने कॉलेज के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण व कारगार नियम बताए गए। इस दौरान उन्होंने अनाधिकृतीकरण प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण लेने के नुकसानों पर भी प्रकाश डाला। 

उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए "क्वीन ऑफ द मंथ" चल रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं को ड्राइविंग सीखने की छूट भी दी जा रही है। एक्सप्रेस रोड्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने हेल्मेट, सीट बैल्ट पहनने और नशे से दूर रहने, ओवर स्पीड और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए भी चेताया। 

उन्होंने एक्सीडेंट होने पर मानवता का कर्तव्य निभाते हुए दूसरों की मदद करने और शांति पूर्वक समस्या का हल ढूंढ़ने और जोश में होश न खोने की सलाह भी युवाओं को दी। मारूति कंपनी के दो इंस्ट्रक्टर संजय पटियाल और विकास पटियाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया।

महाविद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए सेवानिवृत कैप्टन देवेंद्र डढवाल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज के कल्चरल सेल के संयोजक व सहसंयोजक अरविंद कुमार व डॉ. शिल्पी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0