बैजनाथ रेलवे स्टेशन में आवागमन हुआ बंद ,लोगों को पैदल जाना पड़ रहा मंदिर

बैजनाथ मंदिर रेलवे स्टेशन के बंद होने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है, पर्यटन प्रभावित हो रहा है।

Jun 20, 2024 - 16:06
Jun 20, 2024 - 16:16
 0  216
बैजनाथ रेलवे स्टेशन में आवागमन हुआ बंद ,लोगों को पैदल जाना पड़ रहा मंदिर

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

धार्मिक पर्यटन के विकास से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले बैजनाथ मंदिर रेलवे स्टेशन को रेलवे विभाग द्वारा बंद किए जाने पर यात्रियों व श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की रेलवे यात्री भाड़ा सूची में बैजनाथ मंदिर का नाम दर्ज है, मगर पिछले लंबे अंतराल से बैजनाथ मंदिर रेलवे प्वाइंट पर रेलगाड़ियां नहीं रुक रही हैं।तकनीकी तौर पर देखा जाए तो जोगिंद्रनगर से बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन तक आने व जाने वाले लोको पायलट इस रेलवे स्टेशन को अहम मानते हैं क्योंकि वह यहां इंजन की पावर ब्रेक व बैक्यूम को चैक करते हैं। 
हैरानी की बात है कि कांगड़ा जिला को एक तरफ पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने की बात लिखी जा रही है तो दूसरी ओर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अहम माने जाने वाले बैजनाथ मंदिर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है
शिव मंदिर बैजनाथ के साथ बीड़ बिलिंग, महाकाल रमणीय व धार्मिक स्थलों को निहारने के लिए पर्यटक इस स्टेशन का उपयोग करते थे जोकि वर्तमान में बंद पड़ा हुआ है। पर्यटकों को पपरोला रेलवे स्टेशन से  2 किलोमीटर पैदल चल कर बैजनाथ शिव मंदिर पहुंचने को मजबूर होना पड़ रहा है। हैरिटेज दर्जा प्राप्त ये रेलमार्ग ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, मां चामुंडा, ब्रजेश्वरी देवी जैसे शक्तिपीठों के यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हुआ है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0