इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पूल-सी में खेले गए दो मैच  

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-सी के मैचों में दूसरे दिन का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय देहरी के बीच खेला गया।

Oct 18, 2024 - 10:46
 0  180
इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पूल-सी में खेले गए दो मैच  
इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पूल-सी में खेले गए दो मैच  

सुमन महाशा। कांगड़ा 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-सी के मैचों में दूसरे दिन का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय देहरी के बीच खेला गया। इस मैच में राकेश महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया। धर्मशाला की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आयुष ने 24 गेंद में 33 और सक्षम ने 31 गेंद में ताबडतोड़ 73 रन की पारी खेली । अंत के ओवर में श्लोक ने 14 गेंद में 22 और अनुष ने 30 गेंद में 44 रन की तेजतर्रार पारी खेल कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 240 पहुंचा दिया । 
देहरी की तरफ से पंकज और अनुज ने 2-2 विकेट अंश ने एक विकेट हासिल किया । 
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय देहरी की टीम निर्धारितम 17 ओवरों में 134 बना कर ऑल आउट हो गई। अनमोल ने 25 , आकर्षित ने 26 रनों का योगदान दिया। धर्मशाला की तरफ से आदित्य और हर्षित ने 3-3 विकेट, उज्ज्वल ने 2 , वंश और अनुज ने 1-1 विकेट हासिल किया ।
दिन का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय शाहपुर और जीजीडीएसडी महाविद्यालय राजपुरा (पालमपुर) के बीच खेला गया। इस मैच में विनोद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शाहपुर की तरफ से कमल ने 46 गेंद में ताबड़तोड़ 87 की पारी खेली। इसके अतिरिक्त स्पर्श ने 18 गेंद में 41 और रजनीश ने 10 गेंद में 18 रनों का योगदान दिया और टीम का कुल स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 225 रन रहा । 
पालमपुर की तरफ से सक्षम और विश्व ने 2-2 विकेट, प्रियांशु ,अतुल और राहुल ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजपुरा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी । आदित्य ने 20 सक्षम ने 24 रनों का योगदान दिया । 
शाहपुर की तरफ से अमन और शुभम ने 1-1 विकेट , प्रदीप, जतिन और कमल ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0