वीरता में खुला V2 रिटेल लिमिटेड का स्टोर, उपाध्यक्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम अजय वर्मा ने किया शुभारम्भ

कांगड़ा के वीरता में V2 रिटेल लिमिटेड का नया स्टोर खुला। शुभारंभ HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। लोगों को सस्ते कपड़ों और रोजगार का मिलेगा लाभ।

May 27, 2025 - 17:45
 0  171
वीरता में खुला V2 रिटेल लिमिटेड का स्टोर, उपाध्यक्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम अजय वर्मा ने किया शुभारम्भ
वीरता में खुला V2 रिटेल लिमिटेड का स्टोर, उपाध्यक्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम अजय वर्मा ने किया शुभारम्भ

सुमन महाशा। कांगड़ा 

कांगड़ा के वीरता में  V2 रिटेल लिमिटेड का स्टोर खोला गया है। V2 रिटेल लिमिटेड के इस स्टोर का शुभारंभ हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष के साथ शुभारम्भ के इस मौके पर स्टोर मैनेजर एस.एम रोनी और समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। अजय वर्मा ने स्टोर मैनेजर और स्टोर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्टोर के शुभारंभ के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कांगड़ा में V2 लिमिटेड के स्टोर के खुल जाने से लोगों को सस्ते कपड़े खरीदने का अवसर मिलेगा साथ ही स्थानीय युवाओं को भी इसमें रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। स्टोर के मैनेजर रोनी ने बताया कि V2 के इस समय कुल 200 स्टोर खुल चुके हैं। इससे पूर्व उपाध्यक्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम का स्टोर पहुंचने पर स्टोर मैनेजर और कर्मचारियों ने पुष्प देकर स्वागत किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0