वन मित्र शारीरिक दक्षता परीक्षण 30 जनवरी को होगा आयोजित, जानें पूरी डिटेल

जिला वन अधिकारी दिनेश शर्मा जन जानकारी देते हुए बताया की धर्मशाला वन मंडल के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के पदों के लिए आवेदन किया है।

Jan 27, 2024 - 21:38
 0  324
वन मित्र शारीरिक दक्षता परीक्षण 30 जनवरी को होगा आयोजित, जानें पूरी डिटेल

मुनीश धीमान । धर्मशाला

जिला वन अधिकारी दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की धर्मशाला वन मंडल के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के पदों के लिए आवेदन किया है। उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण 30 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से धर्मशाला वन परिक्षेत्र में 30 जनवरी को सुबह 8ः30 बजे वन परिक्षेत्र कार्यालय धर्मशाला के नजदीक चीलगाड़ी में तथा मलां वन परिक्षेत्र में प्रातः 8ः30 नजदीक राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, शाहपुर वन परिक्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में, कांगड़ा वन परिक्षेत्र में वन खंड कार्यालय घुरकड़ी के नजदीक मंदल में, लपियाना वन परिक्षेत्र में तहसील कार्यालय हारचक्कियां के नजदीक शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से तय समय और स्थान पर पहुंचने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0