तहसील सुन्नी की विभोर जसवाल ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

शिमला ग्रामीण की तहसील सुन्नी के बनुना की विभोर जसवाल ने अंग्रेजी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Feb 1, 2024 - 14:42
 0  324
तहसील सुन्नी की विभोर जसवाल ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला ग्रामीण की तहसील सुन्नी के बनुना की विभोर जसवाल ने अंग्रेजी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक और एचपीयू से स्नातकोत्तर डिग्री करने के बाद विभोर ने यूजीसी नेट की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास किया है। पिता सुधीर सिंह जसवाल और माता प्रतिभा जसवाल ने विभोर की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा है, कि यह उसकी मेहनत से संभव हुआ है। ग्राम पंचायत हीमरी के उप प्रधान जगदीशवर्मा, ग्राम पंचायत धरोगड़ा के उप्रप्रधान दिलीप वर्मा, समाजसेवी लेखराज शर्मा ने विभोर जसवाल की सफलता पर उन्हें उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0