कई गांवों में खराब चल रही पानी की मोटरें, काम में कोताही नहीं की जाएगी सहन : सुधीर शर्मा
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला हलके से विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को सौकणी दा कोट, मौहली में 10 हैंडपंपों व 6 नलकूपों का शिलान्यास किया।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला हलके से विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को सौकणी दा कोट, मौहली में 10 हैंडपंपों व 6 नलकूपों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने जनता की मांग पर किए वादे को निभाया है। इससे इन क्षेत्रों में पानी की कमी पूरी हो जाएगी। सुधीर शर्मा ने बताया कि इन हैंडपंपों व नलकूपों पर एक करोड़ सात लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह काम जलशक्ति विभाग द्वारा किया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला हलके से विधायक सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि सर्दियों में पूरे हलके में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्रों की पंचायतों से बिजली चलित हैंडपंपों की मोटरें खराब होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। जलशक्ति विभाग को इन मोटरों को तुरंत ठीक करना चाहिए। उन्होंने जलशक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर हैंडपंप खराब पड़े हैं, उनकी दोबारा सूची बनाकर उन्हें बहाल किया जाए। अभी कई गांवों में सुधीर शर्मा के निर्देशों पर कई जगह पुराने हैंडपंपों को ठीक किया गया है।
इसी तर्ज पर उन्होंने जलशक्ति विभाग को अन्य हैंडपंपों को भी ठीक करना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला हलके से विधायक सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि धर्मशाला हलके में बंद पड़ी सिंचाई व पेयजल स्कीमों को तुरंंत बहाल करें। सौकणी दा कोट व मौहली में कार्यक्रमों के बाद सुधीर शर्मा ने टंग नरवाना पंचायत और दाड़ी की कश्मीरी कालोनी में सामुदायिक केंद्रों की आधारशिलाएं रखीं। इसी बीच सुधीर शर्मा ने कई लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि कुछ को विभागीय अधिकारियों को भेजा गया।
वेटरिनरी डिपार्टमेंट लगाए कैंप
सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला हलके का एक बड़ा हिस्सा किसान बहुल है। गांवों से कई लोगों ने वेटरिनरी डिस्पेंसरियों में दवाओं की कमी की बात कही है। साथ ही यह भी मांग आई है कि विभागीय योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को समय पर नहीं मिल पा रही है। इस पर सुधीर शर्मा ने वेटरिनरी विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह गांवों में कैंप शेड्यूल करे। सभी को योजनाओं की जानकारी होनी चािहए। लावारिस पशुओं को काऊ सेंक्चुरी भेजना विभाग का काम है। इसमें कोताही सहन नहीं होगी।
धर्मशाला में तेजी से चल रहे काम
सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला हलके में काम तेजी से चल रहे हैं। शहर में ग्रीन स्पेस बढ़ाने के लिए पार्क डिवेल्प किए गए हैं। इसके अलावा सुधेड़ में कू ड़े के ढेर को हटाया जा रहा है। उस स्थान पर पार्क बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड अब अच्छी स्थिति में है। गजीबो आक र्षण का केंद्र बने हैं। डाटा सेंटर और सिटी सर्विलांस जैसे प्रोजेक्टों पर तेजी से काम किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों को तय डेडलाइन में काम पूरा करने को कहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से भी कहा है कि काम में देरी सहन नहीं की जाएगी।
What's Your Reaction?






