यादविंद्र गोमा ने की लखदाता मेला समिति को 51 हजार देने की घोषणा

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने लखदाता मेला कुडैला में एक दिवसीय मेले के समापन समारोह में शिरकत की।

Jan 21, 2024 - 19:51
 0  207
यादविंद्र गोमा ने की लखदाता मेला समिति को 51 हजार देने की घोषणा

मनोज धीमान | पालमपुर

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने लखदाता मेला कुडैला में एक दिवसीय मेले के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने मेले में आमंत्रित करने के लिये आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि अखाड़े में बिजली पहुंचा दी गयी है और अन्य मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने मेला समिति को 51 हजार देंने की घोषणा की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0