युवा प्रेरणा कार्यशाला ने युवाओं को किया प्रोत्साहित

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा - कांगड़ा द्वारा आज युवा प्रेरणा प्रतियोगिता के अंतर्गत युवा प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

Nov 24, 2024 - 17:37
 0  180
युवा प्रेरणा कार्यशाला ने युवाओं को किया प्रोत्साहित

सुमन महाशा। कांगड़ा 

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा - कांगड़ा द्वारा आज युवा प्रेरणा प्रतियोगिता के अंतर्गत युवा प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कांगड़ा में किया गया, जिसमें विभिन्न सत्रों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक था, और इसमें विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

उक्त कार्यशाला में भारत के अंतिम छोर, कन्याकुमारी में समुद्र मध्य स्थित विवेकानन्द शिलास्मारक निर्माण एवं विवेकानन्द केंद्र के संस्थापक माननीय एकनाथ जी के जीवन पर चलचित्र प्रदर्शन किया गया ।

इस कार्यशाला में मैक्स ग्रुप हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डायरेक्टर और एचओडी ईएनटी हैड ऐन्ड नेक सर्जरी

डॉ.सचदेवा जी एवं नगर सह संचालक श्री चंद्रशेखर डोगरा जी द्वारा उद्घाटन सत्र में ॐकार, स्वामी विवेकानंद और माननीय एकनाथ रानड़े जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

स्वामी विवेकानंद जीवन संदेश पर विवेकानन्द केंद्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता श्री बलवीर कुशवाह जी का मार्गदर्शन रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय सचदेवा जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को समूह चर्चा और व्यक्तिगत प्रस्तुति के लिए तीन समूहों में विभाजित किया गया, जो उनके व्यक्तित्व विकास का एक केंद्रीय हिस्सा था। विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में पूरी तरह से भाग लिया और इसमें अपने विचारों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ एक-दूसरे के विचारों को भी सुना। यह सत्र उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें समूह कार्य की महत्ता समझने में सहायक सिद्ध हुआ।

अगले सत्र में, विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद की प्रमुख शिष्या भगिनी निवेदिता के जीवन और उनके कार्यों के बारे में प्रियदर्शिनी दीदी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। भगिनी निवेदिता ने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक प्रयास किए और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। विद्यार्थियों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा और मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने की कोशिश की।कार्यशाला के अगले सत्र में खेल का आयोजन किया गया, जिससे युवाओं में प्रतिस्पर्धा और टीम-स्पिरिट का विकास हुआ।

कार्यशाला का समापन डॉ. अशोक रैना जी, विवेकानंद केंद्र (उत्तर प्रदेश के प्रांत संचालक) के आशीर्वाद से हुआ। अशोक रैना जी ने अपने विचारों से सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया और उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और माननीय एकनाथ जी के द्वारा किए गए अद्वितीय कार्यों के महत्व को समझाया।कार्यशाला के समापन पर शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और जलपान का आयोजन किया गया।

अंत में प्रियदर्शिनी दीदी द्वारा दिल्ली में आयोजित 5 दिवसीय शिविर में भाग लेने हेतु सभी युवाओं को प्रेरित किया। द्रोनाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन रैत, शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन कांगड़ा और केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्रों ने भाग लिया।

यह कार्यशाला युवाओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित हुई, जो उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0