लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की हार पर जुकरबर्ग की पोस्ट, मेटा ने मांगी माफी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया।

Jan 16, 2025 - 11:30
 0  288
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की हार पर जुकरबर्ग की पोस्ट, मेटा ने मांगी माफी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया। पोस्ट में जुकरबर्ग ने गलती से यह दावा किया था कि कोरोना महामारी के बाद हुए चुनावों में भारत समेत दुनिया के कई देशों में सत्ता में काबिज सरकारें हार गईं।

जुकरबर्ग की पोस्ट में भारत का उदाहरण देते हुए दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है।

वास्तविकता यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकेले 240 लोकसभा सीटें जीतीं, और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेटा से जवाब मांगा।

मेटा ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जुकरबर्ग की पोस्ट में त्रुटि थी और इस गलती के लिए कंपनी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0