रानीताल रसूह चौक में 11वी साईं संध्या का किया जाएगा आयोजन
रानीताल रसूह चौक में रविवार को 11वी साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
रानीताल रसूह चौक में रविवार को 11वी साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है। साईं सेवा परिवार के अध्यक्ष संगीत राणा उर्फ़ सोनू ने जानकारी देते हुए बताया की लगभग 11 वर्षों से समस्त सेवादारों के सहयोग और शिरडी साईं बाबा के आशीर्वाद से इस कार्यक्रम को आयोजित करते आ रहें है, इस वर्ष भी रविवार को सुबह साईं बाबा की पालकी यात्रा समूचे रानीताल में निकाली जाएगी।
दोपहर 2 बजे से लेकर साईं बाबा की महिमा का गुणगान शुरू किया जायेगा जिसमें हिमाचली विख्यात गायक शान सिंह, सौरभ शर्मा, मोहित गर्ग, कुमार संजीव, नीतीश मेहरा हिमाचली एंकर संदीप चौधरी सहित पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक मुकेश कुमार इनायत बाबा जी के चरण कमलों में हाजरी लगायेंगे।
साईं संध्या के दौरान सभी भगतों के लिए प्रभु कृपा तक लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी। कार्यक्रम में साईं बाबा जी का आलोकिक दरबार आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजक मंडली ने सभी साईं भगतों से विनती की है कि सभी समयनुसार कार्यक्रम में पहुँचकर बाबा जी दरबार में हाजरी लगाये।
इस अवसर पर साईं सेवा परिवार के अध्यक्ष संगीत राणा, कार्यक्रम मुख्य संयोजक अमित शर्मा, साईं भगत रंजू,विक्की अंशुल,पप्पू, नितेश, विकास, अजय, जीत, विनय, विपिन राणा, विशाल, अतुल ओर रविंदर इत्यादि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






