कुल्लू के बंजार में युवक से 141 ग्राम चरस बरामद
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बंजार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सोलन के एक युवक से एक किलो 141 ग्राम चरस बरामद की है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बंजार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सोलन के एक युवक से एक किलो 141 ग्राम चरस बरामद की है। घर्टगाड़ नामक जगह पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को शक के आधार पर रोका जिस दौरान उन्होंने चरस की खेप बरामद की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि मामले में मनोज कुमार 36 सुजायला तहसील अर्की जिला सोलन से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?






