16 बटालियन डोगरा रेजीमेंट ने ज्वालामुखी मंदिर में 2 संगमरमर के शेर किए दान
विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर 16 बटालियन डोगरा रेजीमेंट ने 2 संगमरमर के शेर चढ़ाए।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर 16 बटालियन डोगरा रेजीमेंट ने 2 संगमरमर के शेर चढ़ाए। डोगरा रेजीमेंट की ज्वाला मां कुलदेवी है। यह ज्वालामुखी मंदिर में कई प्रकार के विकास कार्य करवाते रहते हैं। रिटायर्ड अधिकारी ने बताया आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। आप सब लोग जानते हैं कि ज्वाला मां हमारी रेजीमेंट की कुलदेवी है। हमारे मन की इच्छा थी कुलदेवी के दरबार में ऐसा क्या भेज दिया जाए जो सदियों तक ज्वालामुखी दरबार में स्थापित करें। इसलिए आज संगमरमर के दो शेर ज्वाला मां के मंदिर में स्थापित किए हैं। इस अवसर पर 16 डोगरा का पूरा परिवार ज्वालामुखी मंदिर में इकट्ठा हुआ है और हम प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने कहा कि आज ज्वालामुखी मंदिर में 16 बटालियन डोगरा रेजिमेंट के द्वारा ज्वालामुखी मंदिर में 2 शेर दान के रूप में दिए हैं, जिसे आज पूजा अर्चना कर स्थापित किए गए हैं। इसके साथ 16 डोगरा बटालियन ने पहले भी ज्वालामुखी मंदिर में काफी कार्य करवाए हैं।
What's Your Reaction?






