सकोह, लियून्डा और करोंठी में पेयजल पर खर्च किए 60 लाख: यादविंदर गोमा

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर के लोगों ने भरपूर आशीर्वाद दिया है और जनमानस की अपेक्षाओं तथा उम्मीदों को पूरा करने का हरसम्भव प्रयास करेंगे।

Jan 15, 2024 - 18:00
 0  252
सकोह, लियून्डा और करोंठी में पेयजल पर खर्च किए 60 लाख: यादविंदर गोमा

मनोज धीमान । जयसिंहपुर

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर के लोगों ने भरपूर आशीर्वाद दिया है और जनमानस की अपेक्षाओं तथा उम्मीदों को पूरा करने का हरसम्भव प्रयास करेंगे।

गोमा, सोमवार को जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के सकोह में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र की जरूरत तथा मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात में जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल योजनाओं और भवनों को भी काफी नुकसान पहुंचा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर करोड़ो रुपये राहत के लिये उपलब्ध करवाए। जिससे जनजीवन फिर पटरी पर आया है।

उन्होंने कहा कि सकोह, लियून्डा और करोंठी गांव में पेयजल सुधार के लिये नई पाइप लाइन बिछाने, टैंक बनाने पर एक वर्ष के भीतर 60 लाख रुपये व्यय किये गए हैं। गोमा ने कहा कि प्रथम चरण में जयसिंहपुर हलके में मुख्य स्थानों पर 25 हाई मास्क सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं और अगले वर्ष से ऐसी लाइट्स पंचायत स्तर पर लगाई जाएंगी।

उन्होंने स्थानीय मोक्षधाम के शेष कार्य के लिये 2 लाख, खेल मैदान के लिये 2 लाख तथा रेन शेल्टर के लिये 4 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लियून्डा गांव जो जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। इसके शीघ्र निर्माण के लिये लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार करने के लिये कहा गया है और इसके लिये राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी।

मंत्री ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में स्वीकृत आलमपुर से जयसिंहपुर हारसीपत्तन सड़क मार्ग का कार्य प्रगति पर है। मार्च में टारिंग सीजन आरम्भ होते ही फाइनल लेयर बिछने के बाद लोगों को आवाजाही के लिये बढ़िया सड़क उपलब्ध होगी।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल, प्रधान सकोह सुशील शर्मा, उपप्रधान राम सिंह, रोबिन कुमार, जन्म चन्द कटोच, अभिषेक सूद, अशोक धीमान, हेम राज शर्मा, लक्की शर्मा, एक्सईएन विजय वर्मा और सरवन ठाकुर, बीडीओ सिकन्दर कुमार, नायब तहसीलदार राजीव शर्मा, ज़िला आयुर्वेद अधिकारी गगनदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0