राजकीय बहुतकनीकी कांगड़ा के 67 प्रशिक्षुओं का कृष्णा मारुति लिमिटेड में चयन,रोजगार के अवसरों में वृद्धि
बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलवाने में आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलवाने में आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है। देश प्रदेश की नामी कंपनियां संस्थान का रुख कर रही हैं।आज कृष्णा मारुति लिमिटेड हरियाणा ने यहां इलेक्ट्रॉनिक्स ,इंस्ट्रूमेंटेशन,इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 67 प्रशिक्षुओं का चयन किया। हाल ही में संस्थान के 50 प्रशिक्षुओं का विंड वर्ल्ड लिमिटेड,आईडीएमसी गुजरात,पीसॉफ्ट,मारुतिसुजुकी में चयन हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर जगदीप सिंह,सुधीर धीमान ,निशांत कौशल और मनीष कुमार ने बताया कि अप्रैल और मई महीने में देश प्रदेश की नामी कंपनियां प्रशिक्षुओं का चयन करने संस्थान आयेगीं। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य बहुतकनीकी संस्थानों में आने वाली नामी कंपनियों में भी प्रशिक्षुओं को इंटर्व्यू के लिए भेजा जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि प्रशिक्षुओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यकारी प्राचार्य नरेश कुमार स्पहिया ने चयनित प्रशिक्षुओं ,परिजन ,अधिकारियों को बधाई दी तथा कंपनी की ओर से आए अधिकारियों का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






