"कृषि में है भविष्य उज्जवल" बैनर तले गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में किया कार्यक्रम का आयोजन

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर बागवानी के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

Dec 24, 2023 - 08:13
 0  360
"कृषि में है भविष्य उज्जवल" बैनर तले गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में किया कार्यक्रम का आयोजन
"कृषि में है भविष्य उज्जवल" बैनर तले गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में किया कार्यक्रम का आयोजन

सुमन महाशा । पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर बागवानी के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 
पालमपुर उद्यान विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया और उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा महत्त्वपूर्ण जानकारी से महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कृषि का महत्व आज के युग में बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी अगर कड़ी मेहनत और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कृषि के क्षेत्र में लाभ कमाती है तो अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकती है। उन्होंने कृषि को युवाओं के लिए उज्जवल क्षेत्र बताया। भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय किसान दिवस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने विभाग द्वारा अनुदान और लोन के अंतर पर भी जानकारी दी। सरकारी सब्सिडी के प्रोत्साहन, सब्सिडी, गुणवत्ता कार्यक्रम और सेवाएं तथा पुष्पपालन, मशरूम और मधुमक्खी पालन आदि योजनाओं के बारे में भी उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में काम करने वाले किसानों का उदाहरण देकर समझाया तथा इन क्षेत्रों में मिलने वाले सालाना लाभ की भी जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा दी जानी वाली योजनाओं और सब्सिडी के दुरुपयोग के लिए भी आगाह किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार ने महविद्यालय की ओर मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक वनीत ठाकुर, अनुराग शर्मा, डॉ अनीता, ईशा चावला,सीमा सूद, आशा देवी, मनु मनकोटिया सीमा भाटिया सुकांत अवस्थी और डॉ शिल्पी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0