डीएवी कॉलेज कांगड़ा बॉयज हॉस्टल में नए विद्यार्थियों के आगमन पर स्वागत समारोह का किया आयोजन

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के न्यू बॉयज हॉस्टल में नए विद्यार्थियों के आगमन के उपलक्ष्य पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

Nov 4, 2023 - 18:15
 0  198
डीएवी कॉलेज कांगड़ा बॉयज हॉस्टल में नए विद्यार्थियों के आगमन पर स्वागत समारोह का किया आयोजन
डीएवी कॉलेज कांगड़ा बॉयज हॉस्टल में नए विद्यार्थियों के आगमन पर स्वागत समारोह का किया आयोजन
डीएवी कॉलेज कांगड़ा बॉयज हॉस्टल में नए विद्यार्थियों के आगमन पर स्वागत समारोह का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा


एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के न्यू बॉयज हॉस्टल में नए विद्यार्थियों के आगमन के उपलक्ष्य पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस  समारोह में बिंदु पटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।  न्यू बॉयज हॉस्टल के चीफ वार्डन नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया । इस दौरान हॉस्टल के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम 
 में ओमकार, हर्षवर्धन, सूरज प्रकाश और करण सिंह ने गाने गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए । धर्मेंद्र, अनमोल, ओमकार, स्वास्तिक, आर्यन और शुभम ने डांस प्रस्तुतियां दी। आकाश जरियाल ने बेहतरीन तरीके से मंच संचालन किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्रावास में सीखे गए अनुभव आजीवन काम आते हैं और यहां के अनुभव जीवन की विपरीत परिस्थितियों में सामंजस्य बिठाने में मदद करते हैं । 
अरुणदीप शर्मा ने भी इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यक्तित्व को निखारने में छात्रावास बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सभी छात्र बहुत सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें छात्रावास में रहने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि न्यू बॉयज हॉस्टल के छात्र डीएवी महाविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने में हमेशा की तरह अपना योगदान देंगे । 
इस अवसर पर यांचन डोलमा ,आशीष मेहता , प्रो गौरव, प्रो अखिल, प्रो कीर्ति राणा , प्रो सविता, स्पोर्ट्स कोच विनय डढवाल और छात्रावास के समस्त छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास के सनातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों सत्यम संदल, अंकित राणा, साहिल वर्मा ,सूरज प्रकाश, और विशाल वर्मा ने सभी अतिथियों और अध्यापकों का धन्यवाद किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0