82 कैन स्प्रिट और 9 लाख रुपए नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को पुलिस थाना डमटाल के तहत सूरजपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी की।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मंगलवार को पुलिस थाना डमटाल के तहत सूरजपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान घर से 82 कैन स्प्रिट और 9,09,450 रुपए नकदी बरामद की गई है। इसके उपरांत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि आरोपीक्ति व्यकी पहचान राकेश्वर सिंह निवासी सूरजपुर तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
What's Your Reaction?






