कृषि मंत्री ने नगरोटा सूरियां स्कूल में 39 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरे बच्चों को किए समर्पित

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने आज बुधवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरोटा सूरियां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरे बच्चों को समर्पित किए।

Jan 10, 2024 - 17:30
 0  117
कृषि मंत्री ने नगरोटा सूरियां स्कूल में 39 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरे बच्चों को किए समर्पित

सुमन महाशा । नगरोटा सूरियां

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने आज बुधवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरोटा सूरियां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरे बच्चों को समर्पित किए। उन्होंने स्कूल परिसर में रबलु राम गुलेरिया तथा प्रेमी देवी मेमोरियल साइंस पार्क का भी लोकार्पण कर बच्चों को इसकी सौगात दी। 

उन्होंने स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल में साइंस पार्क बनाने में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित क्षेत्र की सुगनाड़ा गांव के निवासी व चंडीगढ़ में कार्यरत टीजीटी अध्यापक संजय धीमान के प्रयासों, योगदान व स्कूल की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इस साइंस पार्क को स्कूल में पड़े पुराने सामान से बहुत ही कम लागत में तैयार किया गया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि इस साइंस पार्क में स्क्रैप से कई मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं जो बच्चों को पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल कार्य करने में काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए कई कारगर कदम उठा रही है तथा विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने सहित मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही उन्हें अनुशासन और मेहनत के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों,अभिभावकों तथा अध्यापकों से समय-समय पर आपसी तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने स्कूल के लिए भूमि दान करने वाले स्वo रबलु राम गुलेरिया व प्रेमी देवी के परिजनों को भी सम्मानित किया। 

चंद्र कुमार ने नगरोटा सूरियां क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि स्कूल में 10 लाख रुपए की राशि से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि साढ़े आठ किलोमीटर लंबे कथोली-वनतुंगली वाया पुराना वासा सड़क के सुधारीकरण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जिस पर कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण के लिए एनडीबी के तहत लगभग 30 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। जिसके तहत 24 वाटर टैंक निर्मित किये जा चुके हैं। जबकि सुगनाड़ा, कथोली, वासा तथा समलोटा में 5 ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं ।

चंद्र कुमार ने बताया कि नगरोटा सुरियां क्षेत्र में मल निकासी परियोजना पर लगभग 37 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी जिससे नगरोटा सूरियां, सुगनाड़ा, कथोली तथा वासा आदि पंचायतों को मलनिकासी की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 224 करोड़ रुपए से बनने वाली महत्वाकांक्षी सुखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना की मंजूरी का मामला अंतिम चरण है। इसके अतिरिक्त गज तथा देहर खड्ड पर 187 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुलों की स्वीकृति शीघ्र अपेक्षित है।

कृषि मंत्री ने बताया कि पौंग बांध क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एडीबी के तहत करोड़ों रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में पौंग बांध में कई विदेशी जल परिंदे पहुंचते हैं जो इस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के साथ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को इन परिंदों के अवैध शिकार पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने इस मौके पर सेवानिवृत अध्यापिका सुभाषना भारती द्वारा लिखित पहाड़ी काव्य संग्रह "बण-बणदे रंग" का विमोचन भी किया।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल में कमरों की खराब छतों व अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने साइंस लैब के सुधारीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।

उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इससे पहले, स्कूल स्टाफ तथा एसएमसी कमेटी के सदस्यों ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह, शाल व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। 

कृषि मंत्री ने इसके पश्चात "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, तहसीलदार नगरोटा सूरियां विजय कुमार, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श शर्मा, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ गुलशन, वशीर मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान,सचिव प्रवीण गुलेरिया,गुरदेव भारती, मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राज शहरिया, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, भुवनेश शर्मा, सतीश मैहरा, नगरोटा सूरियां पंचायत की प्रधान रजनी मैहरा सहित शिक्षण संस्थानों के अध्यापक,बच्चे और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0