करुणामूलक पॉलिसी पर अजय कुमार का बड़ा बयान, सरकार से नोटिफिकेशन की मांग
हिमाचल करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने सरकार से पॉलिसी की खामियां दूर कर जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग उठाई।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से करुणामूलक नियुक्ति का इंतजार कर रहे 3500 से अधिक परिवारों का सब्र अब टूटने लगा है। करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने सरकार से मांग की है कि कैबिनेट मीटिंग में आय सीमा 2.50 लाख से 3 लाख करने का निर्णय स्वागतयोग्य है, लेकिन पॉलिसी में बाकी अड़चनों को भी जल्द दूर किया जाए और स्पष्ट नोटिफिकेशन जारी हो।
अजय कुमार ने कही बड़ी बात
अजय कुमार ने कहा कि यदि आय सीमा 3 लाख फ्लैट का नोटिफिकेशन जारी होता है और रिजेक्टेड केसों को भी consider किया जाता है, तो प्रदेश के करीब 2800 परिवारों को तुरंत राहत मिल सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रित स्पीड पोस्ट अभियान चलाकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे।
करुणामूलक संघ की मुख्य मांगें
-
आय सीमा का सरलीकरण – 3 लाख फ्लैट आय सीमा में सालाना 62,500 की शर्त हटाई जाए।
-
पुराने केसों पर राहत – 22/08/2022 की रिजेक्शन नोटिफिकेशन रद्द कर, नए नियमों के तहत consider किया जाए।
-
5% कोटे की समाप्ति – सभी विभागों व बोर्डों में One Time Relaxation देकर नियुक्तियां हों, खाली पोस्ट न होने पर अन्य विभागों में शिफ्टिंग हो।
-
सभी श्रेणियों में नौकरियां – तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नियुक्तियां दी जाएं।
-
वरिष्ठता का पालन – संशोधित पॉलिसी में Date of Death के आधार पर बिना भेदभाव नौकरियां दी जाएं।
"सरकार दे जल्द राहत"
अजय कुमार ने कहा कि सभी करुणामूलक आश्रितों ने अपने परिवार के कमाने वाले सदस्य को खोया है। ऐसे में भेदभाव रहित, पारदर्शी और मानवीय आधार पर नियुक्ति मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
What's Your Reaction?






