मटौर में ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन का हुआ आयोजन
ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को होटल सागर ग्लोरी मटौर में आयोजित किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को होटल सागर ग्लोरी मटौर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के एलआईसी अभिकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित अभिकर्ताओं के लिए एजुकेशन सेमिनार भी करवाया गया। इस मौके पर नॉर्थ जोन के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह बलेचा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान जोनल अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह बलेचा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए जिसमें आरएस चंदेल को प्रदेश अध्यक्ष लियाफी शिमला डिवीजन तथा महासचिव पद के लिए टी एस वर्मा को निर्विरोध चुना गया। बाकी कार्यकारिणी के गठन का अधिकार नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया। इस अवसर पर राकेश चौहान महासचिव नॉर्थ जोन, जेके पाठक संयुक्त सचिव नॉर्थ जोन, यशपाल ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष शिमला डिवीजन, इकवाल जीत सिंह पंजाब प्रभारी लियाफी, कांगड़ा ईकाई के अध्यक्ष केवल चौधरी, कांगड़ा चंबा के महासचिव कांगड़ा हरदेव सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






