एंबुलेंस कर्मियों ने किया सराहनीय कार्य, आपात स्थिति में एंबुलेंस में की सफल डिलीवरी
नादौन में 108 एंबुलेंस कर्मियों ने एक गर्भवती महिला की आपात स्थिति में एंबुलेंस में सफल डिलीवरी करवा कर सराहनीय कार्य किया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन में 108 एंबुलेंस कर्मियों ने एक गर्भवती महिला की आपात स्थिति में एंबुलेंस में सफल डिलीवरी करवा कर सराहनीय कार्य किया है। महिला ने बेटे को जन्म दिया है और अब मां बेटा दोनों स्वस्थ हैं। यह जानकारी देते हुए 108 एन ए एस के जिला प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि नादौन अस्पताल से भरमोटी गांव निवासी राधा कुमारी को आपात स्थिति में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस में फार्मासिस्ट अमित कौशल तथा पायलट मुल्क राज महिला को लेकर हमीरपुर के लिए निकल पड़े। परंतु नादौन से करीब 10 किलोमीटर आगे महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। अमित और मुल्क राज ने इसकी सूचना वरिष्ठ चिकित्सक को दी, इसके बाद मौका पर ही प्रसव कराने का निर्णय लिया गया। अमित कौशल ने पूरी सावधानी बरतते हुए महिला की सफल डिलीवरी करवाई। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इसके बाद मां बेटे को हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं।
What's Your Reaction?






