अमित शर्मा की मेहनत रंग लाई, नीट की परीक्षा की उत्तीर्ण
शिमला जिला के नारकंडा पंचायत के कंडयाली गांव से संबंध रखने वाले अमित शर्मा ने प्रथम प्रयास में ही संस्कृत विषय में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला जिला के नारकंडा पंचायत के कंडयाली गांव से संबंध रखने वाले अमित शर्मा ने प्रथम प्रयास में ही संस्कृत विषय में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमित के पिता रमेश शर्मा माता कांता शर्मा इस उपलब्धि पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अमित शर्मा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वह गुरुजनों को देते हैं। अमित के मामा नरेश शर्मा,मामी रीता शर्मा,अमित की नानी कोशल्या शर्मा की माने तो अमित बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का बालक रहा है। अपने कार्य को पूरी तन्मयता वह कर्तव्य निष्ठा से करने में ही विश्वास रखता है। इस उपलब्धि पर उर्मिला शर्मा, रीमा शर्मा,कुबजाशर्मा, लता शर्मा, रीता शर्मा ने अमितशर्मा के साथ-साथ उनके माता-पिता व परिवारजनों को इस उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। बता दें कि अमित शर्मा के इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, प्रश्षकों वह रिश्तेदारों का घर पर बधाईया देने का ताता लगा हुआ है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0