पीएम उषा योजना के तहत कांगड़ा कॉलेज को 5 करोड़ की राशि हुई जारी

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत 5 करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है।

Mar 13, 2024 - 21:53
 0  252
पीएम उषा योजना के तहत कांगड़ा कॉलेज को 5 करोड़ की राशि हुई जारी

सुमन महाशा। कांगड़ा

 एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत 5 करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग ,हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सरकार और भारत सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे महाविद्यालय का बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस वित्तीय सहायता से रिसर्च लैब और भाषा प्रयोगशाला का निर्माण करने के साथ-साथ महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं के लिए आधुनिक उपकरण खरीदना, पुस्तकालय का डिजिटलकरण ,सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में बदलना और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही छात्रों को आधुनिक तकनीक से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिलेगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0