कांगड़ा में अव्यवस्था का माहौल, विधायक बेखबर : अमित वर्मा
युवा नेता अमित वर्मा ने वीरवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्था का माहौल है, जबकि विधायक का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

सुमन महाशा । कांगड़ा
युवा नेता अमित वर्मा ने वीरवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्था का माहौल है, जबकि विधायक का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कांगड़ा में गौसदन की हालत दयनीय बनी हुई है। लोग अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ रहे हैं और गौसदन की हालत बददतर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 'माता का बाग' जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। पवित्र स्थान पर इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाई जानी चाहिए, लेकिन विधायक मात्र राजनीति करने में मशगूल हैं।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से 'माता के बाग' पार्क का निर्माण किया गया है, लेकिन इसकी देखरेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आलम यह है कि करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित यह स्थान जुआरियों की शरणस्थली बना हुआ है, लेकिन कार्रवाई करने वाला कोई नजर नहीं आता। क्षेत्र के विकास में विधायक नाकाम रहे हैं। विधायक के पास न कोई विजन है और न ही काम करने की नीयत, यही वजह है कि अब क्षेत्र की जनता वोट देकर पछता रही है। वर्मा ने कहा कि विकास को जनता तरस रही है, लेकिन विधायक इस सबसे बेखबर हैं।
What's Your Reaction?






