डीएवी भडोली स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह का किया आयोजन

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी भडोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया ।

Nov 28, 2024 - 19:43
 0  693
डीएवी भडोली स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह का किया आयोजन

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी भडोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक संजय रत्न , एसडीएम ज्वालाजी डाॅ.संजीव शर्मा, पुलिस उप मंडल अधिकारी आर के जसवाल व NAC प्रधान ज्वालाजी धर्मेंद्र विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया।

वेलकम कमेटी द्वारा आए हुए विशेष अतिथिगणों व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी ,शाॅल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । मुख्यातिथि संजय रतन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की । तथा उन्हें विधायक संजय रत्न द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माझीण को 21,000 रुपये राशि इनाम के रूप में ब GPS माझीण को 5100/रुपए देने की घोषणा की और कहा- जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों को भी विकसित किया जाता है। बच्चों में बचपन से ही देश प्रेम ,भाईचारे की भावना, ईश्वर भक्ति ,अनुशासन में रहना, ऐसे गुणों को विकसित करना चाहिए जिससे वह सभ्य नागरिक बन सकें।

इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास भी होता है । मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । वर्ष भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे । बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि ,अभिभावकों तथा विशेष अतिथि गणों का धन्यवाद किया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0