अमनी स्कूल में मनाया वार्षिक वितरण समारोह, कृषि मंत्री ने किया साइंस ब्लॉक का शिलान्यास
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी में साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करने के उपरांत स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
शिबू ठाकुर। ज्वाली
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी में साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करने के उपरांत स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि इस साइंस ब्लॉक में जीव, रसायन, भौतिक विज्ञान और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की आधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। तीन मंजिला इस ब्लॉक में आधुनिक प्रयोगशालाओं के अलावा दो क्लास रूम तथा वॉशरूम की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि साइंस ब्लॉक के निर्माण पर 1 करोड़ 19 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में अलग से साइंस ब्लॉक में आधुनिक प्रयोगशालाओं के बनने से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। जिसमें छात्रों को नए-नए प्रयोग करने की सुविधा मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा के सभी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही शिक्षण संस्थानों में आधारभूत सरंचना का विकास सुनिश्चित हो पाया है। उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा स्कूलों में आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों का पर्याप्त प्रसार हो चुका है। लेकिन अब शिक्षा की गुणवत्ता बड़ी चुनौती है। प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए इसके ढांचागत विकास पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की खूबियों व कमियों का आंकलन कर पढाई के तरीके में रचनात्मक बदलाव करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करने में होती है। वे उनको सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चन्द्र कुमार ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और प्रदेश सरकार द्वारा हजारों शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि एक ही क्षेत्र के आस-पास के स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग एवं शिक्षकों की बेहतर सेवाएं लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा क्लस्टर सिस्टम आरंभ किया गया है। जिससे बच्चों को एक ही छत के भीतर शिक्षा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं एवं पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनशील सरकार है,जो जनता की भावनाओं को बेहतर ढंग से समझती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों की सरकार है जिसमें महिलाओं, युवाओं, गरीबों, किसानों और कर्मचारियों सहित हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने स्कूल में वर्ष भर के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया। कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे समारोह बच्चों को आत्मविश्वास से भरते हैं। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी तथा इस वर्ष पुरस्कार न प्राप्त करने वाले बच्चों को कड़ी मेहनत करने को कहा। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल की अधूरी इमारत का काम पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने तथा राजस्व विभाग को स्कूल की बाउंड्री सुनिश्चित करने के लिए निशानदेही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल की अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इससे पहले,स्कूल स्टाफ तथा एसएमसी के सदस्यों ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह,शाल व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, नायब तहसीलदार सीता राम,स्कूल प्रिंसिपल विजय कुमार, एसएमसी प्रधान जगरूप सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, बीडीसी भरमाड़ सदस्य कैलाश भारती, ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, कोठी बंडा पंचायत के प्रधान मनप्रीत कौर,शिक्षण संस्थानों के अध्यापक, बच्चे, अभिभावकों सहित पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






