राजोल स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजोल के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने तालियां बजाने पर विवश कर दिया।

Jan 6, 2025 - 18:05
 0  108
राजोल स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

सुमन महाशा। राजोल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजोल के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का आगाज उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित करके किया । स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा धीमान ने मुख्य अतिथि तथा आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

केवल सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि देश हिंदू राष्ट्र तब बन सकता है जब हमारी संस्कृति जिंदा होगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शाहपुर क्षेत्र का समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, खेल के क्षेत्र, एन एस एस मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वार्षिक उत्सव में शैलजा तथा उसकी सहेलियों ने तेरा मेरा लगन ओ सजना शिव बनाया हां लोक नृत्य पर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया । प्राथमिक स्कूल के नन्हे बच्चों शानवी और सहेलियों ने मैं ससुराल नहीं जाऊंगी डोली रख दो कहारो नृत्य की प्रस्तुति ने खूब समां बांधा शिव और साथियों ने तेरे ते मेरा यार बोलदा पंजाबी भंगड़े की प्रस्तुति से कार्यक्रम में जोश भर दिया । प्राथमिक स्कूल के नन्हे बच्चों ने बचपन की यादें अनुष्का तथा साथियों ने नृत्य नाटिका से बचपन की यादें दिलवा दी । शिवानी व सहेलियों ने मेला धिया दा पंजाबी गिद्दे की प्रस्तुति ने पंजाब की सुगंध बिखेर दी सौम्या तथा सहेलियों ने राजस्थानी लोक नृत्य से खूब तालियां बटोरी महक व सहेलियों ने हरियाणवी लोक नृत्य हट जा ताऊ पाछे में की प्रस्तुति ने विद्यार्थियों को झूमने पर विवश कर दिया।

वार्षिक उत्सव में प्रवक्ता राजेश कुमार ने बेहतरीन मंच संचालन किया। स्थानीय स्कूल के तनिष्क समायल ने टैलेंट हंट में शाहपुर अप मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शैक्षणिक सत्र में प्लस टू नॉन मेडिकल मैं साहिल, अमन तथा सुजल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया प्लस टू कॉमर्स में काजल, पायल तथा तमन्ना प्लस टू आर्ट्स में सविता, कोमल तथा इशिका प्लस वन नॉन मेडिकल मोहित जमवाल, साहिल तथा ऋषभ प्लस वन कॉमर्स ग्रुप में स्नेहा, दृष्टि तथा नितिन प्लस वन आर्ट सैलजा, शिवानी तथा अंशु बाला दसवीं कक्षा में अनामिका, सोनम तथा वंशिका नवम कक्षा में पायल, साक्षी तथा श्रुति आठवीं कक्षा में आयुष, अक्षिता तथा सोनम सातवीं कक्षा में कशिश, तनीषा तथा साक्षी शानवी, प्रीधी तथा आरव ने क्रमण शाह प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया पठानिया ने समस्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वार्षिक उत्सव में हिमाचल विधानसभा से सेवानिवृत सचिव गोवर्धन मिन्हास, डिप्टी डायरेक्टर बलवंत मिन्हास, डिप्टी डायरेक्टर बलजीत ठाकुर, राजोल पंचायत की प्रधान सपना देवी, एसएमसी प्रधान अनीता, सुदर्शन कटोच, केके शर्मा, यशपाल शर्मा, चमन शर्मा, कमल ठाकुर, अजय पठानिया, डॉ ममता चंदन, सरिता सैनी, राजेंद्र राजोरिया, राजकुमार सूद, पूर्व प्रधान इंद्रजीत, कुलभूषण चौहान, नायब तहसीलदार सुरेंद्र पठानिया, राजेंद्र मिन्हास, अनिल मिन्हास, विभिन्न पंचायत के प्रधान उप प्रधान वार्ड पंच तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्राम वासियों की जन समस्याएं भी सुनी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0